लोजपा (आर) द्वारा नव निर्वाचित सांसदों का किया गया अभिनंदन

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार प्रदेश द्वारा पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों का अभिनन्दन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई| पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के बिहार से जुड़े पार्टी के पांचों सांसद यथा श्रीमती वीणा देवी,श्रीमती शाम्भवी चौधरी,  अरूण भारती,राजेश वर्मा समेत पार्टी के सभी राष्ट्रीय,प्रदेश के पदाधिकारी,सभी जिलों के पदाधिकारी,प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारी शामिल हुयें| इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी प्रदेश के नेताओं द्वारा सभी नव निर्वाचित पांचों सांसदों को सम्मानित किया गया| इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी  ने केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को चांदी का मुकुट,तलवार और शौल भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें माला पहनाकर सभी सांसदों का स्वागत किया|वहीं प्रदेश कमिटी द्वारा पार्टी के तीन हजार कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर विगत लोकसभा चुनाव में समर्पित भाव से अपने दायित्व को निर्वहन करने के लिए सम्मानित किया गया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने विगत लोकसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित की और आभार जताया जिनके कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम के बदौलत पार्टी ने शानदार कृतिमान स्थापित किया है, जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है| श्री चिराग ने पार्टी के संस्थापक पद्म भुषण स्व. रामविलास पासवान को स्मरण करते हुयें कहा कि सन 2000 से आज तक पार्टी का जब से गठन हुआ उन्होंने हमेशा अपने जीवन पर्यंत विपरीत परिस्थितियों से लड़ते रहे 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पार्टी ने लड़ने का काम किया चार सांसद उस समय हमारे जीत कर आयें थे| उसमें से एक सांसद रामा किशोर जी यहां मौजूद हैं तब से पार्टी ने कई विपरीत परिस्थितियों से गुजरते हुए 2014 में 7 में से 6 सांसद जीते उसके बाद लगातार पार्टी ने अपनी कंसंट्रेट कंसिस्टेंसी बरकरार रखी हम लोगों ने 2014 में साबित किया 2019 में और 2024 में पांचो की पांचों सांसद शत् प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ जीतकर साबित करने का काम किया 5 सीट पर लड़े और पांच की पांचों सीटों पर हमने जितने का काम किया|आज मुझे बहुत बेहद खुशी है कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने महिलाओं को युवाओं को आगे करने का काम किया है पूरा देश देखा कि यह पार्टी सिर्फ महिलाओं और युवाओं की सिर्फ बात नहीं करती बल्कि उन्हें उचित अधिकार भी देती है|इस अवसर पर पार्टी के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता ने स्थापित करके दिखाया कि हमारे नेता सही मायने में शेर के बच्चे हैं उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं हमारे नेता ने लोकसभा के चुनाव लड़ाया और खगड़िया लोकसभा इसलिए महत्वपूर्ण है कि हमारे पार्टी के संस्थापक की जन्मभूमि रही है|

0Shares