निजी विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें : राज्यपाल

पटना : माननीय राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ राजभवन में बैठक कर वहाँ की गतिविधियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की संख्या, पढ़ाये जाने वाले विषय एवं आधारभूत संरचना की जानकारी ली तथा उनसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने को कहा|राज्यपाल ने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में निजी विश्वविद्यालयों का भी योगदान है और यहाँ की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हेतु सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है| उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में भारतीय ज्ञान परंपरा को स्थापित करने की जरूरत है और इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के प्रावधानों को लागू किया जाना चाहिए|उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी बच्चों का अधिकार है,निजी विश्वविद्यालयों को प्रयास करना चाहिए कि गाँवों के गरीब बच्चों को भी ऐसी शिक्षा मिले और इसके लिए सभी संभव प्रयास किये जाने चाहिए|वे गाँवों में जाकर भी बच्चों को मदद कर सकते हैं, विश्वविद्यालय ग्रामीण लोगों की मदद के लिए इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी से भी मदद ले सकते हैं|राज्यपाल ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय अपनी विभिन्न गतिविधियों के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग करें, वे बच्चों को एनसीसी तथा एनएसएस से भी जोड़ें|बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव राॅबर्ट एल. चोंग्थू, बिहार के निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे|

0Shares