सरकारी उदासीनता से करोड़ों की योजना भ्रष्टाचार में समाप्त

सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा : ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर की मनमानी,उदासीनता एवं हठधर्मिता से क्षेत्र में करोड़ों की राशि से संचालित अधिकांश योजनायें भगवान भरोसे है,जिसको कोई देखनेवाला नहीं है|यहां विभाग का प्रमंडलीय मुख्यालय रहने के बावजूद कोई भी पदाधिकारी यहां आते ही नहीं हैं| ज्ञात हो की इस कार्यालय में एक कार्यपालक अभियंता,तीन सहायक अभियंता, पांच कनीय अभियंता पदस्थापित हैं,ये सभी पदाधिकारी कबूतर खाने जैसा भाड़े के मकान में संचालित कार्यालय परिसर में सिर्फ 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने आते हैं  इसके बाद पुनः कभी लौट के नहीं आते हैं,जिससे इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कोष से करोड़ों की राशि से संचालित दर्जनों योजनायें की देखरेख कभी होती ही नहीं है|सभी संचालित योजनाओं के प्राक्कलन से लेकर मापीपुस्त तक जिला मुख्यालय स्थित सभी हाकिमों के आवास,बाइक की डिक्की,साइकिल के झोले के अलावे चाय नास्ता के ढाबे में तैयार करने के साथ सेवा शुल्क लेकर कागजी निरीक्षण कर लिया जाता है| यहां संचालित योजना के बारे में  स्थानीय नागरिकों ने दावा किया है की अगर सभी योजनाओं की गहन व निरंतर जांच हो तो योजना में घोटाला एवं भ्रष्टाचार स्पष्ट उजागर होगा,जिसमें संवेदक से लेकर विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी की संलिप्तता भी देखने को मिलेगी| करोड़ों की स्वीकृत एवं संचालित योजनाएं सरजमीन पर दो-दो वर्ष से लंबित है,जिस कार्य को पूर्ण करने की अवधि दो वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुकी है, वह विभाग की सांठ-गांठ से पूर्ण नहीं किया जा सका है| कार्य पूर्ण नहीं होने से स्थानीय नागरिकों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है| उदाहरनार्थ एक सड़क निर्माण का विवरणी बोर्ड व तस्वीर से स्पष्ट हो जाएगा की विभाग में कितना तानाशाही व भ्रष्टाचार व्याप्त है|मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना(SC) के तहत सरोजा पंचायत के बलवा बख्तियारपुर मेन पथ सरोजा में कुजरा टोला चकमका पथ 0.685 किलोमीटर की लंबाई में करीब 50 लाख की राशि से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ की तिथि 2 मार्च 2020 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 1 फरवरी 2021 था| संवेदक राजा ट्रेडर्स (प्रो. विपीन कुमार झा) सोनवर्षाराज सहरसा, कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमंडल सिमरी  बख्तियारपुर है|विभाग व संवेदक के गठजोड़ के कारण उक्त सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करीब एक वर्ष के बाद, कार्य समाप्ति की तिथि के करीब स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर व विधायक युसुफ सलाहउद्दीन द्वारा 24 जनवरी 2021 को कराया गया था, इसके कुछ माह बाद उक्त सड़क पर निर्माण कार्य के लिये जहां तहां थोड़ा-थोड़ा मेटल गिराकर संवेदक फरार हो गया|उस दिन से न तो संवेदक व न ही विभाग ने सड़क निर्माण की दिशा में कोई सुधि ली| जब ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होने लगी तो सिमरी बख्तियारपुर स्थित विभागीय कार्यालय का अनेकों बार चक्कर लगाये,लेकिन किसी  भी विभागीय पदाधिकारी से कभी मुलाकात नहीं  हुई|स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है, विभाग को जगाने के लिए अब स्थानीय लोग सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट एन.एच.107 को  चकमका में जाम कर सरकार और विभाग के भ्रष्ट पदाधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ मजबूरन धरना-प्रदर्शन करेंगे तभी शायद सरकार, संवेदक एवं विभागीय पदाधिकारियों की नींद खुलेगी|

            सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से अजय की रिपोर्ट :-

0Shares