समस्त समस्याओं का समाधान बुद्ध के जीवन दर्शन में उपलब्ध : राज्यपाल

पटना : महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राजभवन के समीप स्थित बुद्ध पार्क में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की और उन्हें नमन किया| महामहिम राज्यपाल को बोध गया से आए भन्ते गौतम एवं बुद्धा स्मृति पार्क, पटना के भन्ते सुवन्ना ने भगवान बुद्ध की पूजा करायी| इस अवसर पर राज्यपाल श्री चौहान ने भगवान बुद्ध से बिहार एवं  देशवासियों के कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की|
राज्यपाल ने कहा कि विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान बुद्ध के जीवन दर्शन में उपलब्ध है,उन्होंने कहा कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, उन्हें  सम्यक  ज्ञान (सम्बोधि) प्राप्त हुआ था तथा महापरिनिर्वाण की भी प्राप्ति हुई थी| यह आश्चर्यजनक संयोग था कि उनके जीवन की तीन महत्वपूर्ण घटना वैशाख पूर्णिमा को घटित हुईं थी, इसी के उपलक्ष्य में बुद्ध पूर्णिमा आयोजित की जाती है|इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव राॅबर्ट एल चोंग्थू सहित राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारी, कर्मी  एवं अन्य लोग उपस्थित थे|

 

0Shares