संगीत शिक्षायतन ने मनाया 22वीं स्थापना दिवस : यामिनी

पटना : संगीत शिक्षायतन में 22वीं स्थापना दिवस के अवसर पर  धूमधाम से नृत्य संगीत एवं वाद्य संध्या का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में अतिथि कलाकारों ने गीत वाद्य के सुंदर संगम से मधुर समा बांध दिया,संगीत विभाग के प्रशिक्षु कलाकार जूली, चांदनी, रितिका, मंजीत महेश, अनुष्टुप के साथ सरस्वती वंदना और एकल गायन में गुरु अनुरोध रंजन ने गजल गाया बोल रंजिश ही सही दिल दिखाने के लिए आ… थे|सांस्कृतिक कार्यक्रम में वादन विभाग से लोकेश नारायण ने तबले पर तिनताल में कायदा , पलटा तिहाई बजाकर खूब वाहवाही बटोरी|नृत्य विभाग से पुष्पांजलि ने सरस्वती वंदना और तराना की प्रस्तुति देकर कथक के भाव और तकनीकी पक्ष को सामने रखा,वहीं रूबी कुमारी, चांदनी कुमारी, प्रिया शर्मा ने कथक नृत्य में तीन ताल टुकड़े और गिनती की तिहाई की प्रस्तुति से आनंदित किया|गुरु रवि मिश्रा के संयोजन में ढोलिडा ….. लेजा रि…. और सखियां…. गाने पर बॉलीवुड स्टाइल में नृत्य हुआ, इन गानों पर रीता, मणि, सविता, सुहानी ने झूमकर नृत्य किया|कथक नृत्यांगना व संस्था की चीफ ट्रस्टी श्रीमती यामिनी ने शिक्षायतन की स्थापना और उससे जुड़े कई कहानियां को सबके सामने बताया कि शिक्षायतन हमेशा से राचनात्मक रूप से प्रायोगिक परीक्षण किया है, और नई-नई रचनाएं रची है| योग – कथक और मार्शल आर्ट्स को एक तारतम्यता से प्रस्तुति दी है| संगीत शिक्षायतन संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर सभी कलाकारों को सम्मानित एवं  उत्साह वर्धन किया|इस अवसर पर  शिक्षायतन संगीत विभाग गुरु अनुरोध कुमार, गुरु प्रवीर कुमार, गुरु रवि मिश्रा, अभिवावक गण और संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा एवं  संजीत साह उपस्थित थे|

 

0Shares