मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय में पुरातात्विक उत्खनन का शुभारंभ किया

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय परिसर के पूर्वी भाग में पुरातात्विक उत्खनन का शुभारंभ किया,इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक लोगों को ये जानकारी थी कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पटना सिटी तक ही था परंतु पटना संग्रहालय परिसर में प्राचीन काल के अवशेष प्राप्त होने से अब यह पता चलेगा कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पश्चिमी पटना तक था| उन्होंने कहा कि इससे नयी पीढ़ी को कई पौराणिक और ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी मिलेगी और वे अपनी विरासत को और अच्छी तरह से समझेंगे|मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह पुरातात्विक उत्खनन पटना संग्रहालय एवं बिहार विरासत विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है,पटना संग्रहालय परिसर में विगत वर्षों में नाले की खुदाई के दौरान प्राचीन मृद्भांड एवं संरचनात्मक अवशेष प्राप्त हुए थे, इन अवशेषों को ध्यान में रखते हुए यहां उत्खनन कार्य की शुरुआत की गई है|निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव सह निदेशक, संग्रहालय एवं पुरातत्व दीपक आनंद, बिहार विरासत विकास समिति के कार्यपालक निदेशक डॉ. विजय कुमार चौधरी, जिलाधिकारी पटना  चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे|

0Shares