मुख्यमंत्री ने की चादरपोशी,अमन,चैन एवं तरक्की की मांगी दुआ

  • पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा राज्य में अमन,चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी|इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि उर्स के मुबारक मौके पर अनेक वर्षों से मुझे यहां आने का अवसर मिलता रहा है,यहां आकर मुझे काफी प्रसन्नता होती है|हमारी कामना है कि समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल बना रहे,सभी लोग एकजुट होकर राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दें|जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वहां के उप राज्यपाल से बात की है, उप राज्यपाल ने भरोसा दिलाया है कि बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर जो कुछ भी संभव होगा वो किया जायेगा|इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजउद्दीन कादरी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख,शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी|चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया|इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी,सांसद रामकृपाल यादव, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो.इरशादुल्लाह, फुलवारीश रीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो.आफताब आलम,जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|

 

0Shares