प्रकाश पुंज का निर्माण कार्य जल्द करें पूर्ण : मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब स्थित गुरु के बाग में बन रहे ‘प्रकाश पुंज’ का जायजा लिया, उन्होंने बहुद्देशीय प्रकाश केंद्र एवं उद्यान परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों से निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी लेने के पश्चात अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया| निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री कहा कि प्रकाश पुंज परिसर के चारो तरफ चयनित वृक्षों का रोपण कराया जाए, इसके मुख्य द्वार के सामने के तालाब के चारो तरफ पेवर ब्लॉक से रास्ते का निर्माण करावें जिससे  लोगों को टहलने में सुविधा हो|प्रकाश पुंज परिसर के बाहरी क्षेत्र में भी सड़क का निर्माण करावें  जिससे  पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुविधा हो,मुख्यमंत्री ने ‘प्रकाश पुंज’ के बगल में बनाए जा रहे पर्यटकों के ठहरने के लिए ‘प्रकाश भवन’ का भी निरीक्षण किया|निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री के समक्ष ‘प्रकाश पुंज’ पर प्रस्तुतीकरण भी दिया गया, जिसमें साइड प्लानिंग और जोनिंग प्लान, एक्जिविट एंड कॉन्टेंट प्लानिंग, ओरियेंटेशन पैनल आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई| प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वीं जयंती के अवसर पर आयोजित प्रकाश पर्व को लेकर बिहार की प्रशंसा पूरे देश में हुई थी, यहां जो भी प्रदर्शनी की योजना बनायी गई है उसके एक हिस्से में प्रथम से लेकर 10वें गुरु तक से संबंधित जानकारी दें|दूसरे हिस्से में प्रथम गुरु गुरुनानक साहब, 9वें गुरु तेगबहादुर साहब और 10वें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के संबंध में जानकारी दें, इन तीनों गुरुओं का बिहार से विशेष संबंध रहा है, इनसे जुड़े स्थलों को भी दर्शाया जाए|तीसरे हिस्से में वर्ष 2017 में 350वें प्रकाश पर्व के आयोजन से जुड़ी बातें एवं बिहार में गुरु से जुड़े कार्यों , स्थलों एवं सिख श्रद्धालुओं के लिए गए कार्यों को भी दर्शाएं|निर्माणाधीन प्रकाश पुंज भवन के निरीक्षण के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में जिस तरह से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 350वीं जयंती के अवसर पर अच्छे ढंग से प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया था,उसी समय यह तय हो गया था कि हमलोग इस जगह पर भवन का निर्माण करेंगे|भवन तो बन गया लेकिन इसमें जितनी मूर्तियां लगनी हैं और जिन चीजों को रखवाना है, अभी तक वह काम पूरा नहीं हुआ है|निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव द्वय  दीपक कुमार-चंचल कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे|

 

0Shares