उप मुख्यमंत्री ने किया सीमांचल मेट्रो अस्पताल का उद्घाटन

कटिहार/पटना : उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार दौरे के क्रम में स्थानीय सीमांचल मेट्रो अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी की दिशा में कई नए हेल्थ इनीशिएटिव के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है|प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्थापित करने का निर्णय लिया गया है|इन अस्पतालों में भारत सरकार की ओर से हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर की भी सुविधा रहेगी,बाल हृदय योजना,दीदी की रसोई,रेफरल सुविधाएं सहित अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है|उन्होंने कहा कि विकास के प्रत्येक पैमाने पर बिहार तेजी से कदम बढ़ा रहा है,स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कर अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं, दवाइयां सुलभ कराई गई हैं,सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है|पीएमसीएच को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने बिहार में 9 शिशु अस्पताल संस्थापित करने का निर्णय लिया है|उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में काफी कुछ सीखने का मौका मिला,राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण एवं उपलब्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए|ऑक्सीजन प्लांट,बायोपेप,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता सभी जिला अस्पताल, रेफरल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुनिश्चित कराई गई है|उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेक्टर काफी बड़ा क्षेत्र है, इसमें काम करने की असीम संभावनाएं हैं,यह क्षेत्र मानवता की सेवा का क्षेत्र है, निजी क्षेत्र के अस्पतालों ने भी स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने की दिशा में अच्छा काम किया है| सीमांचल मेट्रो अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है,अस्पताल प्रबंधन का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है,मुझे विश्वास है कि यह अस्पताल लोगों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी जरूरतों को पूरा करने में कामयाब होगा|

0Shares