अंबेडकर की शिक्षा आज भी प्रासांगिक : संतोष

पटना : बिहार के लुघ सिंचाई व एससी/एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर की शिक्षा आज भी प्रासांगिक हैं|शेरेटॉन दुबई क्रीक होटल टॉवर में भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर के 130वीं जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुये संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पूरी दुनिया में डॉ.अंबेडकर की शिक्षा आज भी प्रासांगिक है, हर किसी के लिए समानता की जरूरत है| इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम बिहार में प्रयत्नरत है, बाबा साहेब के सपनों को जमीन पर उतारने के लिए सरकार और लोगों को एक साथ मिलकर काम करना होगा|श्री सुमन ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विदेश में रह रहे बिहारियों के योगदान की सराहना की और अंबेडकरग्लोबल.कॉम (AmbedkarGlobal.com) का एक उदाहरण के तौर पर वर्णन किया|इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय संगठन अंबेडकरग्लोबल.कॉम द्वारा किया गया था| पूर्व सांसद व जदयू के जनरल सेक्रेटरी केसी त्यागी और बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे|

0Shares