दोषी पुलिसकर्मीयों को करें बर्खास्त : रामभजन यादव

दानापुर/पटना : अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने नई दानापुर थाना के ASI राघवेंद्र कुमार शर्मा,उनके साथ आए अन्य चार पुलिस कर्मियों के कारनामों की वरीय पुलिस अधीक्षक पटना से जांच कराकर दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है|श्री यादव ने कहा की ASI पर दानापुर धोबी टोला निवासी सहदेव यादव द्वारा लगाए गाए आरोपों की एक सप्ताह के अंदर जांच कराकर दोषी ASI सहित अन्य चार पुलिस कर्मियों पर करवाई नहीं की गई तो धोबी टोला की जनता उक्त पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन को वाद्य होगी|ज्ञात हो की सहदेव यादव वार्ड नंबर 2, महाल नंबर 3 सर्वे प्लॉट नंबर 322/05रकबा करीब 500sqfit सरकारी जमीन को कब्ज़ा कर सविता देवी पति स्वर्गीय प्रदीप प्रसाद द्वारा अवैध निर्माण करने के खिलाफ 2020से ही खिलाफत कर रहे हैं|सहदेव यादव ने मध्य कमांड रक्षा सम्पदा लखनऊ, नई दिल्ली को भी पत्र लिखकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने अवैध निर्माण को तोरने की गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन सविता देवी पैरवी और पैसे के बल पर चार तल्ला ईमारत बना ली है|सहदेव यादव ने अवैध निर्माण के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और रिट याचिका दायर किया जिसका नंबर cwjc 2266/2015है, हाई कोर्ट ने भी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दें रखा है,लेकिन स्थानीय कैंटोनमेंट ऑफिस मौन है|एक अक्तूबर 20 को दानापुर थाना केASI अमरेंद्र कुमार शर्मा सविता देवी से मोटी रकम रिश्वत लेकर रात्रि 8. 30 बजे के करीब अन्य चार पुलिस कर्मियों जो सादे लिवास में थे घर में घुसकर सहदेव यादव, उनकी पत्नी को भद्दी भद्दी गलियां देने लगे,घर में उस समय वे और उनकी पत्नी नहीं थी,जब उनकी 17वर्षीय नाबालिक बेटी गारी गलौज करने की मनाही की तो ये पुलिस कर्मी उसके साथ भी अभद्र ब्यवहार करते हुए उसके जीवन को बर्बाद कर देने की धमकी देने लगे|जाते वक्त धमकी दिया की अपने बाप को बोल देना की अगर सविता देवी से संधि कर मुकदमा नहीं उठाया तो तेरे बाप को पांच लाख की रंगदारी के झूठा केश करवा कर जेल में भेज दूंगा|सहदेव यादव ने इस घटना की लिखित शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक पटना से की है तथा इसकी कॉपी आईजी पटना, नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम दानापुर, थाना प्रभारी दानापुर को देकर दोषी पुलिस कर्मियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है|

0Shares