जलजमाव क्षेत्र को दीवारी माॅडल की तरह करें विकसित : मुख्यमंत्री

सहरसा : मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के दीवारी ग्राम पंचायत में चल रही कई योजनाओं का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये|मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली योजनान्तर्गत पायलट प्रोजेक्ट के तहत विकसित चौर क्षेत्र में हो रहे मत्स्य पालन का मुआयना किया|उन्होंने कहा कि जलजमाव एवं चौर वाले क्षेत्र को दीवारी माॅडल की तरह विकसित करें,इससे किसानों को लाभ के साथ ही उनकी आमदनी बढ़ेगी|इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया|मुख्यमंत्री ने मनरेगा योजना के सहयोग से पशु शेड एवं वर्मी कम्पोस्ट पीड,हैप्पी सीडर से तीन एकड़ में की गई गेहूं की खेती,कम जल में फसल के लिए ड्रिप सिंचाई का, मिनी झील में मखाने की खेती के साथ ही मत्स्य पालन,बत्तख पालन का अवलोकन किया|गौरतलब है कि दीवारी स्थान परिसर के पास बेकार पड़े छोटे से झील चौर को मखाना उत्पादन, मत्स्य एवं बत्तख पालन के साथ-साथ सौर उर्जा श्रोत के रूप में विकसित किया गया है,उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ दीवारी स्थान में पूजा अर्चना भी की|इस अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री सह सहरसा जिले के प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव, सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक  रत्नेश सदा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक  गुप्तेश्वर पांडेय,प्रधान सचिव पंचायती राज अमृत लाल मीणा,प्रधान सचिव ग्रामीण विकास अरविन्द कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह,आयुक्त कोशी प्रमंडल के सेंथिल कुमार,पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेश चौधरी,जिलाधिकारी सहरसा श्रीमती शैलजा शर्मा,पुलिस अधीक्षक सहरसा राकेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे|

0Shares