नईदिल्ली : नरेंद्र मोदी ने दोबारा देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपने मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ग्रहण किया|राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम सात बजे से शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत हुई,सर्वप्रथम महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई|लगभग दो घंटे तक चले शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति श्री कोविंद ने प्रधानमंत्री सहित 58 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई|कुल 57 मंत्रियों में 24 कैबिनेट,9 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं 24 राज्य मंत्री ने शपथ लिया|शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री ने देश के सभी राज्यों के राज्यपाल,मुख्यमंत्री के अलावे सभी प्रमुख विरोधी दल के नेतओं को आमंत्रित किया था|