पटना : लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह काम के आधार पर देश की जनता से मिला जनादेश है|पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने देश की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुये कहा कि मतदाताओं ने केंद्र और बिहार सरकार के काम को आधार मानकर अपना मैनडेट दिया है|मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरे ऊपर क्या-क्या नहीं कहा गया,तरह-तरह का नामकरण किया गया,बावजूद मैंने प्रतिक्रिया देना मुनासिब नहीं समझा,जनता ने अपना मत प्रकट कर वैसे लोगों को करारा जबाब दे दिया है|उन्होंने कहा कि जनता के मत को देखने के बाद ऐसे लोगों को सबक लेनी चाहिए कि समाज में कटुता पैदा करने से बिहार के लोग उनहें नकार देंगे|मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में हमलोगों ने जनता से केंद्र सरकार के काम और विगत 13 वर्षों से बिहार की सेवा के आधार पर समर्थन देने की अपील की थी, मतदाताओं ने प्रचंड समर्थन देकर काम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और बढ़ा दी है|एनडीए सरकार में जदयू के लोगों को शामिल किये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घटक दलों को सरकार में शामिल करने के संदर्भ में सरकार के नेतृत्वकर्ता की भूमिका होती है|प्रचंड जनादेश के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम के आधार पर जनता का इफेक्ट है,जब काम को जनता मान्यता देगी तो इसी प्रकार के परिणाम सामने आयेंगे|उन्होंने कहा कि कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स को चलाने की जो कोशिश हो रही है,उसे जनता ने नकार दिया है| कास्ट फैक्टर को डिनाई नहीं किया जा सकता लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि काम के आगे कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स नहीं चलेगा|इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय,कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय,विधान पार्षद अशोक चौधरी,विधायक संजीव चौरसिया,विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी के अतिरिक्त एनडीए के कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे|