जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की चुनाव पूर्व सुरक्षा संबंधी बैठक

पटना : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि,वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक, सामान्य प्रेक्षक 30,पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र डाॅ.रत्न यू केलकर,व्यय प्रेक्षक राजेश भी सेल्के,पुलिस प्रेक्षक नेवा नेवमई,31,पाटलिपुत्रा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक सुशील कुमार पटेल,व्यय प्रेक्षक सौरभ अग्रवाल एवं पुलिस प्रेक्षक हेतराम मनहर ने संयुक्त रूप से अर्द्ध सैनिक एवं बीएमपी बलों के पदाधिकारियों के संग निर्वाचन पूर्व सुरक्षा संबंधी बैठक किया|इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि 19 मई 2019 को सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में अर्द्धसैनिक बलों को विशेष रूप से मुस्तेद रहने की आवश्यकता है|उन्होंने कहा कि पटना जिला कैपिटल डिस्टिक के साथ इसके कुछ एरिया उग्रवाद  प्रभावित है|उन्होंने कहा कि 189,मसौढ़ी एवं 190,पालीगंज विधानसभा क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित हैं,जहां 7,बजे सुबह से 4,बजे संध्या तक मतदान होगा|इस अवसर वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने कहा कि यह अंतिम चरण का चुनाव है,यहां हमे आपलोगों का महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा|इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षकों ने कहा कि प्रत्येक दिन कम से कम 10 किलोमीटर सुबह-शाम केन्द्रीय पुलिस बलों का फ्लैग मार्च अपने-अपने आवासन स्थल के करीब होना चाहिए,जिससे लोगों को लगे कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की  उपलब्धता है|

0Shares