डीएम पति पर वत्‍सला ने लगाए गंभीर आरोप

पटना : जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार की पत्‍नी वत्‍सला सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति धर्मेंद्र कुमार का व्‍यवहार शादी के बाद से बदल गया था,उनका संबंध उत्तर प्रदेश की एक महिला पीसीएस अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन से है जिससे वे सुबह चार बजे तक बातें किया करते थे|वत्‍सला ने कहा कि श्रद्धा शांडिल्‍यायन से धर्मेंद्र पहचान आईएएस परीक्षा की तैयारी के दौरान दिल्ली के पतंजलि आईएएस एकेडमी में हुई थी,श्रीमती शांडिल्यायन इन दिनों यूपी के हरदोई जिले के शाहाबाद में एसडीएम पद पर तैनात हैं|उन्‍होंने कहा कि परिजनों के समझाने पर उन्‍होंने कुछ दिनों तक मुझे अपने साथ बाल्‍मीकिनगर-बगहा में अपने साथ रखा| वत्‍सला सिंह ने कहा कि श्रद्धा शांडिल्‍यायन विवाहिता हैं, उनकी शादी 2007 में इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के 2006 बैच के अधिकारी आलोक मिश्रा के साथ हुई है,श्रद्धा शांडिल्‍यायन को 10 साल का बच्‍चा तत्‍सम भी है|वत्‍सला ने कहा कि अब मुझे यकीन हो चला है कि मेरे पति धर्मेंद्र कुमार श्रद्धा शांडिल्‍यायन के साथ पहले से रिश्‍ते में थे|वत्‍सला ने कहा कि साल 2016 के प्रारंभ से ही मेरे पति को तलाक की बहुत जल्‍दी थी,परंतु मैं कभी इसके लिए तैयार नहीं हुई और आज भी नहीं हूं|मेरे पति तलाक के लिए जितनी हड़बड़ी में हैं, उतनी ही हड़बड़ी में यूपी में श्रद्धा शांडिल्‍यायन भी अपने पति से तलाक में हैं|वत्‍सला ने कहा कि मेरे पति धर्मेंद्र कुमार ने मार्च,2018 में मुझे तलाक देने के लिए पटना में अर्जी दायर की,मैं स्‍पष्‍ट करना चाहती हूं कि  मुझे तलाक नहीं लेना है,मैं भारतीय नारी हूं और विवाह की पवित्रता के साथ ही दोनों परिवारों की इज्‍जत को समझती हूं|उन्‍होंने पति के परिवार वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पिता विनय सिंह ने शादी के वक्त उनके घरवालों की हर मांग पूरी की,मेरे पिता ने बोरिंग रोड का एक मकान मेरे नाम गिफ्ट किया था,धर्मेंद्र और उनके परिवार वाले चाहते थे कि यह मकान मैं तुरंत उनके नाम ट्रांसफर कर दूं,जब मैंने थोड़ा वक्त देने को कहा तो मुझे टॉर्चर किया जाने लगा|वत्‍सला ने कहा कि मैं पूरे मामले की शिकायत प्रधानमंत्री, बिहार,यूपी के मुख्‍यमंत्री,बिहार,यूपी के मुख्य सचिव,केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय से की है|मैं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने का लगातार प्रयास कर रहीं हूं,मेरी शिकायतों की अब तक ठोस जांच नहीं की गई है, मेरे पति अपने प्रभाव से जांच को प्रभावित कर दे रहे हैं|अंत में वात्सला ने कहा कि अगर मेरे साथ किसी भी तरह की घटना घटित होती है तो उसके लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार और उनका परिवार जिम्‍मेवार होगा| 

5Shares