जदयू अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

पटना : जदयू के अल्पसंख्यक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ छपरा, कटिहार, औरंगाबाद, जहानाबाद, किशनगंज, वैशाली, मधुबनी एवं गया में आयोजित किया गया|छपरा में सम्मेलन का नेतृत्व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व संसदीय दल नेता  आरसीपी सिंह ने किया, जबकि कटिहार में राज्यसभा सांसद श्रीमती कहकशां परवीन, औरंगाबाद में मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, राष्ट्रीय महासचिव सह विधानपार्षद, जहानाबाद में मो. खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं गन्ना उद्योग, किशनगंज में नौशाद आलम, विधायक एवं पूर्व मंत्री, वैशाली में गुलाम गौस पूर्व विधानपार्षद, मधुबनी में प्रो. युनूस हुसैन हकीम, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गया में मो. सलाम, प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने सम्मेलन का नेतृत्व किया|आरसीपी सिंह ने छपरा में आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के सच्चे हिमायती हैं|नीतीश कुमार ने अपने तेरह वर्षों के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का अंबार लगा दिया है|श्रीमती कहकशां परवीन ने कटिहार में कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने औरंगाबाद में कहा कि बिहार के मुख्य विपक्षी दल ने केवल मुसलमानों को बरगलाने का काम किया है, जबकि नीतीश कुमार ने हमारी उम्मीदों को पंख दिया है|जहानाबाद में  मंत्री मो. खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया|  किशनगंज में नौशाद आलम ने कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक युवाओं के लिए संभावनाओं के अनगिनत द्वार खोले हैं, मधुबनी में मो. युनूस हुसैन हकीम ने कहा कि नीतीश कुमार जैसे नेता सदियों में पैदा होते हैं, जबकि, मो. सलाम ने गया में कहा कि आजाद भारत में नीतीश कुमार से बढ़कर मुसलमानों का रहनुमा कोई दूसरा नहीं है|प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि अल्पसंख्यक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का अगला आयोजन महापर्व छठ के बाद 15 नवंबर को सीवान, भागलपुर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा एवं मुंगेर में आयोजित होगा|

1Shares