ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी फर्स्ट एड की सुविधा : रेलवे बोर्ड

पटना : देश के सभी रेल स्टेशनों एवं चलती ट्रेन में बीमार पड़े यात्रियों को फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध होगी,रेलवे बोर्ड ने इस सुविधा को उपलब्ध कराने से संबंधित आदेश सभी रेलवे जोन को भेज दिया है| बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि देश के सभी रेलवे स्टेशन एवं चलती ट्रेन में बीमार पड़े यात्रियों को नईदिल्ली एम्स के चिकित्सकों द्वारा सुझाई गई दवा दी जाएगी| स्टेशन पर बीमार पड़े यात्रियों को यह दवा संबंधित स्टेशन मास्टर से उपलब्ध होगा, जबकि ट्रेन में बीमार पड़े यात्रियों को यह सुविधा टीटीई,गार्ड एवं अन्य रनिंग स्टाफ के माध्यम से उपलब्ध होगी| यात्रियों को इस सेवा के माध्यम से कैसे दवा का उपयोग करना है इस हेतु रेलवे संबंधित कर्मचारी के लिए जल्द ही प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगा जिससे नवंबर 2018 के अंत तक इस सुविधा को रेल यात्रियों के हित में लागू किया जा सके|

3Shares