किसानों को पांच पटवन का मिलेगा अनुदान : कृषि मंत्री 

पटना : स्थानीयसूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने सम्बोधित  करते हुए पत्रकारों को कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि बिहार सरकार राज्य के किसानों को अब तीन पटवन की जगह पांच पटवन का अनुदान देगी|किसानों को मिलने वाले अनुदान में विलंब को देखते हुए तीसरे कृषि रोड मैप में आॅन लाईन समयबद्ध अनुदान भुगतान की व्यवस्था की गई है,डीजल अनुदान की प्रक्रिया पूर्व के वर्षों में जटिल रहने के कारण समय से अनुदान नहीं मिलने की शिकायत किसान कर रहे थे|डीजल अनुदान के लिए आवेदन देने से लेकर अनुदान वितरण तक की प्रक्रिया को आॅन-लाईन किया गया है,अब आवेदन के 25 दिनों के अन्दर ही डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है|खरीफ एवं रबी फसलों के एक सिंचाई के लिए 50 रू. प्रति लीटर की दर से 500 रू. प्रति एकड़ प्रति सिंचाई डीजल अनुदान देने का प्रावधान किया गया है, यह अनुदान धान बिचड़ा, जूट फसल के लिए दो सिंचाई के लिए 1,000 रू. तथा धान की रोपनी करने तथा धान की खड़ी फसल, मक्का, खरीफ फसलों के अन्तर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की तीन सिंचाई के लिए अधिकत्तम 1500 रू. दिया जा रहा है|अब तक 25 लाख 92 हजार 4 सौ 53 किसानों ने अपना आॅन-लाईन पंजीकरण कराया है,राज्य के 10 लाख 87 हजार 4 सौ 52 किसानों द्वारा डीजल अनुदान के लिए आॅन-लाईन आवेदन किया गया है, जिनमें से 6 लाख 90 हजार 8 सौ 20 किसानों के आधार से जुड़े बैंक खाते में 52 करोड़ 98 लाख 55 हजार 2 सौ 71 रूपये अंतरित कर दिया गया है, आवेदन देने का सिलसिला अनवरत जारी है|कृषि रोड मैप, 2017-22 के अन्तर्गत बिहार राज्य बीज निगम अपनी बढ़ती हुई प्रसंस्करण एवं भंडारण क्षमता के उपयोग हेतु बीज उत्पादन क्षेत्र को बढ़ाने जा रहा है, इसके अन्तर्गत राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों पर राॅ बीज की प्राप्ति के साथ-साथ निगम अपने बीज उत्पादक किसानों से भी ब्रीडर सीड उनके खेतों में लगवाकर आधार बीजों का उत्पादन करायेगी जिससे प्रमाणित बीज का उत्पादन किया जायेगा|बिहार सरकार द्वारा फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु कृषि यांत्रिकरण की महत्वाकांक्षी योजना चला रही है,वर्ष 2018-19 के लिए कुल 160 करोड़ रू0 की लागत से कृषि यंत्रों पर अनुदान का प्रावधान किया गया है|इस अवसर पर प्रधान सचिव सुधीर कुमार, विशेष सचिव रवीन्द्र नाथ राय, कृषि निदेशक आदेश तितरमारे, निदेशक उद्यान नन्दकिशोर सहित कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं के राज्य नोडल पदाधिकारीगण उपस्थित थे|

1Shares