पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी पंचतत्व में विलीन

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन हो गए,स्वर्गीय वाजपेयी की अंतिम शव यात्रा भाजपा मुख्यालय से स्मृति स्थल के लिए निकला तो इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल पैदल इस यात्रा में शामिल रहा| स्व.  वाजपेयी को दिया गया सम्मान भारतीय इतिहास में अभूतपूर्व रहा,आजतक किसी भी भूतपूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम यात्रा में कोई प्रधानमंत्री पैदल चलकर  समाधि  स्थल तक नहीं गया है |स्मृति स्थल पर सर्वप्रथम तीनों सेना प्रमुखों ने पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया, श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उप राष्ट्रपति एम वेंकय्या नायडू,लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन,रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता और वाजपेयीजी के साथ लगभग 65वर्षों तक राजनीति में सहयोगी रहे लालकृष्ण अडवाणी सहित देश विदेश के कई राजनेताओं ने स्व.वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित किया| इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,गुलाम नबी आजाद,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव,झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास,मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान,छतीसगढ़ के मुख्य मंत्री रमण सिंह,राजस्थान की मुख्य मंत्री श्रीमती वशुंधरा राजे सिंधिया,महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावे कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे| स्व.वाजपेयी को उनकी दत्तक पुत्री नमीता कोहली ने मुखाग्नि दी|

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *