राग रागिनी कला फॉउंडेशन द्वारा नृत्य प्रस्तुत की गई

मुंबई : राग रागिनी कला फॉउंडेशन के द्वारा मुंबई के अंधेरी पश्चिम में स्थित ऑल इण्डिया  इंस्टीच्यूट मेयर्स हॉल में गुरू रागिनी मिश्रा के नेतृत्‍व में मंच परिवेश आयोजित किया गया, इस मंच परिवेश का विषय रीदम ऑफ एक्सप्रेशन रहा| इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणरत छात्राओं के द्वारा कत्थक के कई नृत्यों की प्रस्तुति दी गई | मंच परिवेश हेतु संस्था के कलाकार राशि रणांवरे, सागिनी दत्ते, सयली नार्वेकर, लिशा नाईक, रोली रोलस्टन, प्रियंका सिंह,हतवे जवेरी, हृतिका जवेरी, क्षितिजा शेट्टी तथा पर्णिका चौधरी द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की गई| ज्ञात हो की रागिनी मिश्रा,अभिनेता अवधेश मिश्रा की धर्मपत्‍नी हैं और वे बेहद उम्‍दा नृत्‍यांगना के साथ ही राग रागिनी कला फांउडेशन चलाती हैं| यहां पांच साल की उम्र की  छात्राओं ने परम्परागत नृत्य की प्रस्तुति दी और गुरु रागिनी मिश्रा की सुपुत्री साक्षी मिश्रा का एकल भजन एवं सूफी कत्थक की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर किया|इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक सुधाकर पुजारी, उषा तिमोती, तन्मय, तुषार और शिवाली कल्चर से रजनी और राणा तथा इस कार्यक्रम को आयोजित करने में राग रागिनी कला फॉउंडेशन के सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण रही |

0Shares

53 Comments on “राग रागिनी कला फॉउंडेशन द्वारा नृत्य प्रस्तुत की गई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *