पत्रकार जेडे हत्या में छोटा राजन दोषी करार

महाराष्ट्र : मुंबई से प्रकाशित अंग्रेजी अखबार “मिड डे” में अपराध (क्राईम) एवं खोजी संवाददाता  के रूप में कार्यरत ज्योतिर्मय डे (जेडे) की हत्या मामले में स्थानीय  विशेष “मकोका” अदालत ने जेल में बंद अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दोषी करार दिया| विशेष “मकोका” अदालत के न्यायाधीश समीर एस अडकर ने सात वर्ष पूर्व घटित इस हत्या मामले में कुल 11 आरोपित में छोटा राजन सहित 9 को दोषी करार दिया,जबकि 2 अन्य आरोपी जोसेफ वाल्सन एवं जिगना बोरा को आरोप मुक्त करते हुए बरी कर दिया|11 जून 2011 को पत्रकार जे डे की हत्या मुंबई के पवई इलाके में दिन दहारे गोली मारकर कर दी गई थी,हत्या के पश्चात इसकी जांच मुंबई पुलिस ने की थी बाद में घटना को देखते हुए इस हत्या की जांच सीबीआई को सौंप दिया गया था |

0Shares

33 Comments on “पत्रकार जेडे हत्या में छोटा राजन दोषी करार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *