बुलेट ट्रेन भारत की आवश्यकता : मनोज सिन्हा

इंदौर/एजेंसी : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मुम्बई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर चर्चा के दौरान कहा कि तेज गति ट्रेन की भारत को आवश्यकता है|इंदौर पहुचे श्री सिन्हा ने संवाददाताओं के प्रश्न का उत्तर में कहा कि भारत एक तेजी से बढ़ता हुआ देश है,अब हम पीछे रहने वाले नहीं हैं| दूसरी ओर श्री सिन्हा भारत मे बढ़ते रेल हादसों के प्रश्न पर नाराज हो गए और संवाददाताओं के सवाल जवाब का सिलसिला बीच में ही  छोड़ कर चले गए| रेल हादसों से जुडा सवाल आते ही उन्होंने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि आप ये सब बंद कीजिये, या तो मुझे बोलने दीजिये या आप स्वयं बोल लीजिये, इसके बाद वे वहां से चले गए|इसके पहले श्री सिन्हा सुबह लगभग नौ बजे इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचे, उन्होंने यहां वर्ष 2017-18 में रतलाम मंडल की विभिन्न विभागों की उपलब्धियों के लिए महाप्रबंधक कार्य दक्षता शील्डों का अवलोकन कर, उत्कृष्ट कार्य के लिए महाप्रबंधक कार्यकुशलता पदक व नगद पुरस्कार से सम्मानित रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों से भेंट की और उन्हें बधाई दी |

0Shares

52 Comments on “बुलेट ट्रेन भारत की आवश्यकता : मनोज सिन्हा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *