ललित भवन से विद्युत भवन के बीच चार जंक्शनों का कार्यारंभ |

lohiya path , 26.08.2015 पटना ; ललित भवन से विद्युत भवन के बीच चार जंक्शनों (ललित भवन , पूनाईचक,हड़ताली मोड़ बोरिंग रोड जंक्शन ) पर लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य का कार्यारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाद कक्ष से रिमोट दबाकर किया |इसके  निर्माण पर ३९१.४८ करोड़ लगभग चार सौ करोड़ की लागत आएगी जो २४ माह में बनकर तैयार हो जाएगा |मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा की लोहिया पथ चक्र के निर्माण के बाद राजधानी पटना की सूरत बदल जाएगी और लोगों को ट्राफिक के झंझटों से निजात मिलेगी |यह पथ देश में अपने तरह का पहला पथ होगा जिसमें कोई भी सिग्नल नहीं बिना रुकावट के लोग आ-जा सकेंगे साथ ही इस पथ पर पैदल राहगीर के अलावे निःशक्त जनों के लिए भी सुविधओं का ब्यवस्था किया गया है इसका निर्माण राज्य सरकार अपने बल बूते से कर रही है  |इस अवसर पर उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ,पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह , पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ,पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष विनय कुमार , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव धर्मेन्द्र सिंह गंगवार ,सचिव चंचल कुमार एवं अतीश चंद्रा के अलावे पथ निर्माण विभाग एवं पुल निर्माण निगम के इंजिनियर एवं पदाधिकारी उपक्स्थित थे |

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *