अनुसूचित जातियों को जागरूक करना अपना कर्तब्य समझता हूँ – जीतन राम मांझी |

unnamed (12)नईदिल्ली ; मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नईदिल्ली स्थित “इंडियन एक्सप्रेस “ अंग्रेजी समाचार पत्र द्वारा “आइडिया एक्सचेंज “ कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के दौरान कहा कि मेरा जन्म बिहार के ऐसे दुर्गम स्थान पर हुआ जहाँ साईकिल जाने का रास्ता नहीं था |मेरा जन्म जिस दिन हुआ उस दिन हमारी माँ जितिया व्रत की थी इसलिए मेरा नाम जीतन राम रखा |उन्होंने कहा कि गरीबी का आलम यह था की मैं बाल्यावस्था से ही मजदूरी करता था मेरी पढाई को इत्तिफाक ही कहा जा सकता है |समय का तकाजा है कि में राजनीति की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी की टिकट पे चुनाव लड़ा और जितने के बाद मंत्री बना ,फिर लालूजी के मंत्रिमंडल में मंत्री बना ,उसके बाद नीतीशजी के साथ भी मंत्रिमंडल में शामिल रहा, नीतीशजी के कृपा से आज बिहार का मुख्यमंत्री हूँ |मैं बचपन से अभी तक की कहानी याद कर अनुसूचित जातियों को जागरूक करते हुए उनकी दशा और दिशा में सुधार के लिए जागरूकता का वातावरण बनाना चाहता हूँ जिससे यह तबका विकास की राह चल सके |

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *